Chhattisgarh News : युक्तियुक्तकरण पर शिक्षक संगठनों और सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा, 9 सितंबर को बंद
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण को लेकर डीपीआई और स्कूल शिक्षा सचिव के साथ शिक्षक नेताओं की बैठक हुई। लेकिन फ़िलहाल इस मामले में अभी कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक नेताओं ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसके लिए 9 सितंबर को शिक्षकों द्वारा बंद का आयोजन भी किया जा रहा है। विरोध को देखते सरकार ने शिक्षक संगठनों के नेताओं की बैठक बुलाई थी।
बता दे कि बैठक में 11 शिक्षक संगठनों के नेताओं को बुलाया गया था। डीपीआई में द्धिपक्षीय बैठक के बाद शिक्षक नेताओं को मंत्रालय ले जाया गया। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के साथ उनकी बैठक हुई। जहां शिक्षक नेताओं ने एक साथ युक्तियुक्तकरण का विरोध किया।
शिक्षकों ने नहीं मानी सरकार की बात
नेताओं ने सचिव से दो टूक कहा कि, युक्तियुक्तकरण पर कोई समझौता नहीं हो सकता। सरकार इसे वापिस ले, तभी इस पर कोई बात होगी। सचिव ने शिक्षकों को समझाया कि राज्य के पिछड़े इलाकों के नौनिहालों के भविष्य को देखते वे युक्तियुक्तकरण कार्य में विभाग का सहयोग करें। लेकिन शिक्षक नेता नहीं मानें और बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।