Chhattisgarh News : नारायणपुर मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर भारी मात्रा में सामान बरामद
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तीन महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जिला नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति है। इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा बलों के ने भी जवाबी कार्रवाई की गई।
वर्दीधारी और हथियारबंद महिला नक्सलियों के शव बरामद
बताया जा रहा है कि, सुबह 8 बजे से लगातार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। लगातार रुक-रुक कर फायरिंग चल रही थी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हट गए। इसके बाद मौके पर सर्च अभियान चलाने पर तीन वर्दीधारी और हथियारबंद महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी गश्त पर निकली थी।
दुर्ग एसपी इंसान है या हैवान, क्या मर गई है इंसानियत, भूपेश बघेल ने बताया क्यो कहा गुंडा