Mahtari Vandan Yojana : कल नहीं अब इस दिन जारी होगी महतारी वंदन की सातवीं किश्त
Mahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे।मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि जारी करेंगे।
अब तक इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को 1000 रुपए की 6 किस्तें प्राप्त हो चुकी है। और अब सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में सितंबर महीने की 7वीं किस्त जारी की जाएगी। ताकि महिलाएं अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सके। यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। महिलाओं का कहना है कि इस योजना का लाभ प्राप्त कर वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से करने के लिए सक्षम हो रही है।
अब महिला स्व सहायता समूहों को फिर मिलेगा ‘रेडी टू ईट’ का काम, कांग्रेस ने कर दिया था बंद