Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के महिला मंत्री के जेठ पर कसा शिकंजा, नशे में पुलिसवालों से विवाद का वीडियो हुआ था वायरल
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है। बस स्टैंड में कार खड़ा करने से मना करने पर प्रधान आरक्षक से विवाद किया था। हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण की शिकायत पर मामले की जांच के बाद अपराध दर्ज किया गया। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था।
देखे वीडियों
आपको बता दे कि अंबिकापुर में 25 अगस्त की रात पुलिस चौकी में हंगामे का वीडियो वायरल हुआ था। बस स्टैंड पर खड़ी एक कार के कारण यात्री बस को खड़ी होने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। जिससे वहां कुछ गाड़ियां भी फंस गईं। पुलिस चौकी में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण नेताम ने कार हटाने को कहा तो कार में बैठे युवक ने हेड कॉन्स्टेबल से विवाद किया साथ ही उससे गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया था।
कॉन्स्टेबल को ट्रांसफर की दी थी धमकी
मामले का पूरा वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मंत्री का जेठ राजू राजवाड़े पुलिसकर्मियों से बहस करते नजर आ रहा है और खुद का चेहरा कैमरे से बचाने प्रयास कर रहा है। इस दौरान आरोपी युवक नशे में जवान का बैच तक नोच दिया था। हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत के अनुसार राजू ने खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए उसने दो मिनट में बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी। इस मामले के बाद हेड कॉन्स्टेबल को दूसरे थाने में भेज दिया था। लेकिन बाद में फिर से वापस पुलिस चौकी में भेजा गया।