Chhattisgarh News : अब सुकमा में जादू टोने के शक में पांच लोगो की हत्या
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने वारदात की पुष्टि की है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दे कि पूरी घटना सुकमा के कोंटा के मुरलीगुड़ा इटकल गांव की है. पुलिस के मुताबिक जादू टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है. हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. कोंटा के एतकल में यह घटना घटी है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, इसी गांव के रहने वाले कुछ लोगों को पारिवारिक रूप से कुछ नुकसान हो रहा था,इसी के चलते पूरा परिवार तनाव के साथ काफी परेशान था। उन्हें शक था कि गांव का एक परिवार उनके ऊपर जादू-टोना कर रहा है।
इसी बीच रविवार को गांव के 5 लोग उस परिवार के घर में घुस गए। इसके बाद 3 महिलाओं समेत कुल 5 लोगों पर लाठी-डंडे से वार करने लगे। बेरहमी से पिटाई के चलते पांचों लोगों ने दम तोड़ दिया।आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जवान गांव पहुंचे और सभी आरोपियों को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया। एतिहात के तौर पर गाव में पुलिस बल तेंनत कर दिया गया है, पुलिस मामला दर्ज कर जांच जाच में जुट गई है ।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें सलवम राजेश, सलवम हिड़मा, कारम सत्यम, कुंजाम मुकेश और पोड़ियम एंका शामिल है. कोंटा पुलिस के अलावा सुकमा एसपी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी पूरी वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस से ली है.
छत्तीसगढ़ में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई…संभव है भाई…? ….देखिए news36 विशेष