छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh : शासकीय स्कूल के बच्चो की करोड़ो की किताबें कबाड़ में डंप, गलाने की थी तैयारी
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में मुफ्त में बटने वाली किताबे आखिर पेपर मिल तक कैसे पहुंची जहां इन किताबों को डंप कर गलाने का काम किया जा रहा था, यह सवाल इसलिए उठ खडा़ हो रहा है की सर्व शिक्षा अभियान जैसे अनेक योजनाओं की करोड़ो की तादाद में पुस्तके जो गरीब छात्र छात्राओं को बांटी जानी थी रायपुर से लगे सिलयारी के रियल बोर्ड पेपर मील तक कैसे पहुंची, शासकीय स्कूल की किताबें जिनकी पैकिंग भी नहीं खुली है और वर्ष 2024-25 की भी किताबें यहां लाखों की संख्या में गोदाम में डंप देखी गई, मामले की भनक लगते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे और भाजपा सरकार पर भारी भष्ट्राचार का आऱोप लगा मामले की उच्च स्तर जांच की मांग की
देखे पूरी खबर