Mata Lingeshwar Temple : छत्तीसगढ़ में साल में एक दिन खुलता है माता लिंगेश्वरी का पट, संतान प्राप्ति की कामना होती है पूरी…देखे पूरी खबर
Mata Lingeshwar Temple : छत्तीसगढ़ में आस्था का एक दिन का मंदिर , संतान की आस लिए दूर दूर से आते है श्र्द्धालू सुनी गोद भर्ती है माता लिंगेश्वरी, साल में मात्र एक दिन खुलता है माता का पट….जी हां कोंडागांव में साल में सिर्फ एक दिन के लिए खुलता माता का दरवाजा… कोंडागांव जिले के आलोर की पहाड़ो में विराजमान माता लिंगेश्वरी देवी का मंदिर का पट सूर्य उदय के साथ खुलता है और सूर्यास्त के साथ ही साल भर के लिए फिर बंद हो जाता है इसी एक दिन में देश भर से माता के दर्शन के लिए सैकडो की तादात यहां श्रद्धालू पहुंचते है…. माता के दर में संतान प्राप्ति की कामना को लेकर आने वाले लोगो की तादाद साल दर साल बढ़ती जा रही है…. ऐसी मान्यता है कि माता लिंगेश्वरी के दर में जो भक्त संतान प्राप्ति की कामना लेकर पहुंचते हैं उनकों अब तक निराशा हाथ नही लगी और माता ने सभी के आंगन किलकारियो से भर दी
देखे पूरी खबर
इस वर्ष यह मंदिर 18 सितंबर को खुला और देश भर से हजारों की तादाद ने लोग माता के दर्शन करने पहुंचे …माता लिंगेश्वरी पहाड़ के ऊपर विशाल चट्टान के नीचे वास करती है हालात यह बन गई की कहीं माता के दर्शन से भक्त चूक न जाए इस लिए कई लोग दो तीन दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे यहां की सारी व्यवस्था गांव की समितियां के द्वारा किया जाता है सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के आसपास 400 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था माता लिंगेश्वरी पर प्रसाद के रूप में खीरा चढ़ाया जाता है जो वापस पति पत्नी को दिया जाता है मान्यता है की इस प्रसाद को पति-पत्नी के द्वारा खाने पर माता मनोकामना पूरी करती है और संतान से उनकी झोली भर देती है