Chhattisgarh News : नक्सल प्रभावित इलाकों मे सरकार की ‘नियद निल्लानार’ के जरिए विकास के दावें फेल
Chhattisgarh News : प्रदेश सरकार राजधानी से नक्सल क्षेत्र में मूलभूत सुविधा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है इसके लिए नियद निल्लानार जैसी योजनाएं भी चला रही है लेकिन ये दावे धमतरी जिले के अंतिम छोर में बसे नक्सल प्रभावित ग्राम चंदनबहारा पहुंचते ही खोखले हो जाते हैं। आज भी इन इलाकों में जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरपवाही से ग्रामीण मुलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है ।
आइए हम आपको ले चलते हैं धमतरी जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम चंदन बहारा जो सड़क ,पुल,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह अछूता है ,बता दें यह ग्राम चंदनबहारा जिले के ग्राम पंचायत निर्राबेड़ा के अंतर्गत आता है जो जिला मुख्यालय से 90 किलो मीटर पर बसा हुआ है ,,,इस गांव तक पहुंचने के लिए बड़ी मसक्कत का सामना करना पड़ता है,,,किसी तरह आप गांव पहुंच भी गए गर बरसात हो जाए तो आपको वापस आने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ सकता है… बरसात के मौसम में ग्रामीणों की आवाजाही कभी 1 महीने के लिए बंद हो जाती है तो कभी दो महीने के लिए,,,,हमारे संवाददाता किसी तरह बीहड़ जंगलों में भारी बारिस में मुश्किलों का सामना करत पहुंचते है क्सल प्रभावित गांव चंदनबहारा देखिए पूरी रिपोर्ट