नारायणपुर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए महिला सहित तीन नक्सली, एके-47 सहित हथियार व विस्फोटक बरामद
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार की शाम मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने एक महिला सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 राइफल सहित हथियार व विस्फोटक बरामद किए हैं।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की संयुक्त टुकड़ी को नक्सल विरोधी अभियान पर भेजा था। माड़ क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से लगे क्षेत्र में जंगल और पहाड़ी के बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बल को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं
घटनास्थल की सर्चिंग पर अब तक तीन नक्सलियों के शव व हथियार पुलिस को मिले हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर पांच व माड़ एरिया कमेटी के हो सकते हैं। मुठभेड़ में किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है। मृत नक्सलियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कवर्धा के लोहारीडीह कांड का पूरा सच…देखे घटना के पीछे की INSIDE STORY