Chhattisgarh : पोल्ट्री फार्म में बन रहा है मां बम्लेश्वरी पर चढ़ाने वाला प्रसाद !….देखे पूरी खबर
Chhattisgarh :तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलावटी लड्डू के बाद देश भर में इसकी चर्चा हो रही है जिसके चलते देश के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में भी मंदिरों में चढ़ने वाले भोग प्रसाद की जांच में तेजी आई है , ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ से सामने आया है जहां पास के ही गांव राका में मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा पोल्ट्री फार्म में भोग प्रसाद, इलायची दाना बनाया जा रहा था।
देखे पूरी खबर
इलायची दाना प्रसाद बनने वाली फैक्ट्री में आज दोपहर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित विभाग की टीम ने दबिश दी, फैक्ट्री में जो पाया गया वह चौकाने वाला है। संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी दिखी। जिसमे मानक, तिथि, बैच नंबर अंकित नही है। हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने प्रसाद का सैम्पल जांच के लिए रखे हैं। । आस्था के केंद्र माता बम्लेश्वरी देवी, माता भवानी जैसे मंदिरों में ऐसे जगहों से बने प्रसाद की बात सामने आने पर लोगो में गुस्सा देखा जा रहा है फिलहाल इस मुर्गी पालन पोल्ट्री के मामले में जांच में क्या निकल कर आती है उस पर सबकी निगाहे टिकी है
प्रोफेसर से मारपीट मामले में पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से घंटो हुई पुछताछ