Chhattisgarh News : कांग्रेस की न्याय यात्रा में पॉकेटमारी, पर्स मोबाइल हो रहे है पार
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा में पॉकेटमारों ने सेंध लगा दी है न्याय यात्रा के दौरान बलौदाबाजार में चोरों ने पत्रकारों के मोबाइल और पर्स को पार कर दिया। यात्रा को कवर करने गए दो पत्रकारों के मोबाइल और पर्स पार कर दिए गए,कांग्रेस की न्याय यात्रा में 200 से अधिक जवान सुरक्षा में साथ चल रहे थे। सुरक्षा के बावजूद न्याय यात्रा में चोरों और पॉकेट मारो ने सेंध लगा दी। कड़ी सुरक्षा के बावजूद इस प्रकार की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यह यात्रा शुरु कि थी । कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया है। इसे लेकर शुक्रवार को राज्य के बलौदाबाजार जिले से कांग्रेस ने ‘न्याय यात्रा’ की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में यह यात्रा राज्य में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से शुरू की गई, यहां दो हजार से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। 2 अक्टूबर को यह यात्रा रायपुर में आके समाप्त होगी
बस सुविधा को लेकर रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम