छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

विजयादशमी उत्सव : स्वयंसेवकों ने किए शस्त्र पूजा , जयघोष कदमताल के साथ पथ संचलन , जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत (शिक्षा से ही समाज को बनाया जा सकता है मजबूत : डॉ प्रफुल्ल)

आरएसएस के पथ संचलन में दिखा अनुशासन व उत्साह का संगम

सीपत :— विजयादशमी उत्सव के पर्व पर आरएसएस के द्वारा सीपत सामुदायिक भवन में रविवार को शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत संयोजक डॉ प्रफुल्ल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ववलित व शाखा लगाकर किया गया। इसके बाद हाथों में लाठियां लेकर जयघोष करते हुए पथ संचलन की शुरुआत हुई जो मंगल भवन से संघ घोष की गूंज के साथ निकलकर थाना चौक भाठापारा बसस्टैंड थाना रोड से पुनः मंगल भवन पहुंची। पथ संचलन के जगह जगह रंगोली बनाकर व पुष्प वर्षा से उनका उत्साहवर्धन कर स्वागत किया गया। पथ संचलन में अनुशासन व उत्साह का संगम दिखा। सभा की शुरुआत सुभाषित सूक्ति व गीत के साथ हुई।

मुख्य वक्ता डॉ प्रफुल्ल शर्मा ने संबोधित करते हुए समाज मे संघ की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा की जरूरत है। अब समाज को शिक्षित कर राष्ट्र को आगे बढ़ाया जा सकता है। यदि समाज कमजोर होगा तो उसे लोग दबाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने समाज में चल रहे विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाए जाने व 2025 में आरएसएस के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। पिछले100 सालों में आरएसएस कैसे आगे बढ़ा। इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला सह बौद्धिक प्रमुख प्रदीप वर्मा व आभार खण्ड शारीरिक प्रमुख देवेंद्र सिंह क्षत्रिय ने किया। इस अवसर पर उपखंड कार्यवाह राजेश केंवट नीरज सिंह क्षत्रिय संजय गुप्ता अजय सूर्यवंशी दीपक गुप्ता नारायण साहू सतीश पाटनवार पंकज पांडेय आरके साहू दिनेश गुप्ता बैद्यनाथ गुप्ता सुनील निर्मलकर धनंजय धीवर प्रमोद निर्मलकर दिलीप रजक ओमप्रकाश पाटनवार डिकेश गुप्ता युवराज सिंह ठाकुर सहित समस्त आरएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है