छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ के 16 शिक्षक संगठनों ने आगामी हड़ताल को लेकर लिया बड़ा निर्णय….

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की संख्या ढाई लाख है और इन ढाई लाख शिक्षकों का प्रतिनिधित्व अलग-अलग संगठन करते हैं ऐसे में शिक्षकों की एकजुटता को लेकर आम शिक्षक सदैव आवाज उठाते रहते हैं और इसी को देखते हुए प्रदेश के 16 संगठन एक साथ एक मंच पर आ गए हैं और सभी संगठनों के प्रांत अध्यक्षों ने वर्चुअल बैठक में शामिल होकर विभिन्न प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया है जिसमें प्रमुख रूप से यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षकों की पूर्व सेवा गणना करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने और सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर परिणाममूलक हड़ताल किया जाएगा और इसके लिए यह तय किया गया है कि सभी संगठनों को एकजुट करके ही अब शिक्षक हड़ताल में उतरेंगे इससे पहले किसी भी हड़ताल का वह हिस्सा नहीं बनेंगे ।

शिक्षक संगठनों का कहना है कि पूर्व सेवा गणना न होने से शिक्षकों के खाते में ऐसे ही अवकाश कम है और जो शिक्षकों की प्रमुख मांग है वह एक दिन के हड़ताल से पूरी होने वाली नहीं है और ना ही आधे अधूरे संघर्ष से कुछ हासिल होना है ऐसे में प्रदेश के शिक्षकों को केवल दिखावे के लिए किसी हड़ताल में झोकना और उनके अवकाश को खत्म करना कहीं से भी सही नहीं है । इसके अतिरिक्त मीडिया में लगातार आ रहे फर्जी नियुक्ति और अन्य मामलों पर चर्चा के दौरान सभी संगठनों का कहना है कि फर्जी नियुक्ति चाहे किसी भी प्रकार की हो उसे पर सरकार और अधिकारी कड़ी कार्रवाई करें लेकिन कुछ लोगों की आड़ में पूरे शिक्षक समाज को बदनाम न किया जाए , शिक्षा विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे कारनामों को अंजाम दिया गया है जिससे आम शिक्षकों का कोई लेना देना नहीं है ऐसे में पूरे शिक्षक समाज को अनावश्यक कटघरे में खड़ा करना उचित नहीं है जो भी शिक्षक किसी भी प्रकार के गलत कृत्य में संलिप्त पाया जा रहा है तो विभाग मामले की जांच कर कर दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ।

कोरबा में सोशल मीडिया में पोस्ट कर निलंबित हुए शिक्षक नित्यानंद यादव जो की संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भी है के मुद्दे को लेकर संगठनों का कहना है कि सोशल मीडिया में नाराजगी व्यक्त करने को लेकर जिस प्रकार की कार्रवाई डीपीआई द्वारा की गई है वह अनुचित है , गंभीर मुद्दों की अनदेखी कर अधिकारी द्वारा छोटे मुद्दों पर संगठन के पदाधिकारी को टारगेट करना यह बताता है कि पूरी कोशिश शिक्षक संगठनों की आवाज को दबाने की है जबकि इस मुद्दे को लेकर जिला अध्यक्ष ने अपना स्पष्टीकरण भी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया था बावजूद इसके इस पर इस प्रकार कार्रवाई की गई है मानो शिक्षक ने कोई गंभीर अपराध कर दिया हो वहीं गंभीर मामलों में विभाग के अधिकारियों द्वारा दोषियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है जो की पूर्णतया अनुचित और शिक्षक समाज की छवि को खराब करने वाला कृत्य है ।

सभी प्रांत अध्यक्षों ने आम शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षक अपने हित अहित को समझें और उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे क्योंकि अब शिक्षक रिटायर होने के दौर पर आ गए हैं ऐसे में उनका गलत निर्णय उनके पूरे भविष्य को अंधकारमय कर सकता है । सभी प्रांत अध्यक्षों का कहना है कि आम शिक्षकों की भावनाओं को समझते हुए सभी शिक्षक संगठन एकजुट हो रहे हैं ऐसे में उनका भी दायित्व बनता है कि वह एकजुटता के साथ खड़े हो और शिक्षकों की एकजुट के विरोधी और बार-बार अपने हित के लिए शिक्षकों के हित से समझौता करने वाले लोगों से दूरी बनाएं अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जब प्रदेश के तमाम शिक्षाकर्मी जो अब शिक्षक बन चुके हैं खाली हाथ ही रिटायर हो जाएंगे इसलिए प्रदेश के तमाम शिक्षक स्वस्फूर्त ही एकजुटता की मुहिम लग जाए और तब तक हड़ताल पर न जाए जब तक सभी संगठन पूर्व की भांति एकजुट होकर मैदान में न उतरे । महासंघ ने यह निर्णय लिया है कि मैदानी लड़ाई के साथ-साथ संवाद का भी रास्ता अख्तियार किया जाएगा और इसके लिए जल्द ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी ।

बैठक में केदार जैन प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ , कृष्ण कुमार नवरंग प्रदेश अध्यक्ष गवर्नमेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन , राजनारायण द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश शिक्षक महासंघ , विवेक दुबे प्रदेश संयोजक सर्व शिक्षक संघ , शंकर साहू छ.ग. प्रदेश शास शिक्षक फेडरेशन , जाकेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच , भूपेंद्र सिंह बनाफर छ.ग. सर्व शिक्षक कल्याण संघ , अनिल टोप्पो छ.ग राज्य स्तरीय शिक्षक संघ , कमल दास मुरचुले संयुक्त प्रधान पाठक कल्याण संघ , धरमदास बंजारे छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक अधिकार संघ , चेतन बघेल प्रदेश शिक्षक सेवी संघ कल्याण संघ , गिरीश केशकर प्रदेश अध्यक्ष , राजेश पाल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक महा फेडरेशन , प्रदीप लहरे छत्तीसगढ़ आम शिक्षक संघ, विक्रम राय छ.ग समन्वयक संघ, डॉ भूपेंद्र गिलहरे छ.ग वरिष्ठ व्याख्याता संघ , शिव सारथी , नरेंद्र जांगड़े शामिल थे ।

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

Raipur BJP Candidate Sunil Soni । सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा…

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button