छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh News : अनवर ढेबर अंबिकापुर, AP त्रिपाठी जगदलपुर जेल में शिफ्ट होंगे

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग घोटालों के आरोपियों को अब अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जाएगा। रायपुर में ED की स्पेशल कोर्ट ने यह आदेश दिया है। इसमें आबकारी घोटाला, कोयला घोटाला और कस्टम मिलिंग घोटाला के आरोपी शामिल हैं।
कौन से आरोपी कहां शिफ्ट होंगे
अनवर ढेबर- अंबिकापुर जेल
अनिल टुटेजा- कांकेर जेल
एपी त्रिपाठी- जगदलपुर जेल
मनोज सोनी- दंतेवाड़ा जेल
सूर्यकांत तिवारी- जगदलपुर जेल
3 घोटालों के 5 आरोपियों के लिए आदेश
अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने का आदेश 3 घोटालों के आरोपियों के लिए जारी हुआ है। इसमें आबकारी घोटाले में 3 आरोपी अनवर, अनिल टुटेजा और एपी त्रिपाठी शामिल हैं। वहीं कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी का नाम है।