पुलिस के प्रति विश्वनीयता बढ़ाने का प्रयास : लोगों से दूरी घटाने टीआई पांडेय के नेतृत्व में सीपत पुलिस की विसुअल पुलिसिंग शुरू , अपराधियों में खौफ
सीपत :— जनता अक्सर पुलिस से दूर भागती है। खुद पर भी संकट आ जाए, तो वह पुलिस से संपर्क करने से पहले सौ बार सोचती है। पुलिस के प्रति विश्वसनीयता के इस गहरे संकट को दूर करना होगा, तभी जनता और पुलिस की नजदीकी बढ़ेगी। जिसे देखते हुए जिले में अब पुलिस को विजुअल बनाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग की जा रही है, जिसके माध्यम से पुलिस अब लोगों को दिख रही है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस ने विजुअल पेट्रोलिंग शुरू की गई है। जिले के एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस को विजुअल बनाने तथा लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग करने आदेश दिया है, जिसके परिपालन में जिले के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर जनता के बीच जाकर समस्याओं एवं निराकरण के उपाय कर रहे हैं। शनिवार की रात सीपत थाना प्रभारी नीलेश पांडेय के नेतृत्व में सीपत पुलिस की टीम ने गली मोहल्ले चौक चौराहों में पुलिस की पैदल मार्च निकाली। सीपत टीआई नीलेश कुमार पांडेय ने दलबल के साथ रोड में शराबी, नशेड़ी, घुमक्कड़ व असामाजिक तत्वों की जमकर क्लास लगाई और उन्हे शक्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी l सड़क पर स्टंट, तेज रफ्तार बेतहाशा गाड़ी चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई l सीपत पुलिस ने धान मंडी, बाजार मंडी चौक, नवाडीह चौक, एनटीपीसी मटेरियल गेट सहित गली मोहल्ले में रात्रि में फ्लैग मार्च कर अपराधियों में खौफ पैदा की गई। टीआई नीलेश पांडेय ने बताया कि विजुअल पुलिसिंग करने का मकसद अपराधों पर नियंत्रण असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तथा जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाना। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय उत्पन्न करना है। पैदल मार्च के दौरान थाना प्रभारी नीलेश कुमार पांडेय, एएसआई दिलीप प्रभाकर, एएसआई धर्मेन्द्र यादव, एएसआई कौशल वस्त्रकार, एएसआई परमेश्वर सिंह राजपूत, महिला आरक्षक कांति मरकाम, प्रकाश जगत, मूरीतराम सहित अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहे।