छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर शराब बेचकर किन ताक़तों को फ़ायदा पहुँचाने का षड्यंत्र ?
छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री का मुद्दा इन दिनों गरम है, सरकार द्वारा मनपसंद एप लांच किए जाने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर मुखर है, शराब बिक्री को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कई सवाल दागे है, जिसके चलते विधायक अजय चंद्राकर और भूपेश बघेल के बीच आरोप प्रत्यारोपो की जुबानी जंग चल ही रही है
इसी बीच भूपेश बघेल नें शराब बिक्री पर सरकार की मंशा पर फिर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब से मैंने “मनपसंद ऐप” और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फ़ैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है. “मनपसंद ऐप” के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ़ मोहरा हैं, इस “डबल इंजन” में कुछ शराब माफ़ियाओं का इंजन भी जुड़ा हुआ है, जो हम सबके भारी विरोध के बाद बिगड़ा है. आख़िर छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर शराब बेचकर किन ताक़तों को फ़ायदा पहुँचाने का षड्यंत्र हो रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली, गुजरात के “इंजनों” की एंट्री कराई जा रही है? लेकिन “मनपसंद ऐप” वाले सुन लें, छत्तीसगढ़ के लोग उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. न भूपेश बघेल डरेगा, न छत्तीसगढ़ की जनता. छत्तीसगढ़ महतारी की जय!
देखे ट्ववीट
साथियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 16, 2024
जब से मैंने “मनपसंद ऐप” और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फ़ैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है.
“मनपसंद ऐप” के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं.
इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ़…