Manpasand App : ‘मनपसंद’ बना शराबप्रेमियों का पसंदीदा एप, तीन दिन में हजारों ने किया डाउनलोड
Manpasand App : छत्तीसगढ़ सरकार की नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इसे लेकर घमासान बना हुआ, सरकार द्वारा शराबप्रेमियों के लिए मनपसंद एप लांच किए जाने के बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेज हो चला है, कांग्रेस खास कर भूपेश बघेल इसे लेकर मुखर है और भाजपा की सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है
देखे भूपेश बघेल का X पोस्ट
साथियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 16, 2024
जब से मैंने “मनपसंद ऐप” और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फ़ैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है.
“मनपसंद ऐप” के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं.
इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ़…
क्या है मनपसंद एप
छत्तीसगढ़ के लोगो को इस ऐप के जरिए मदिरा प्रेमियों को अपने मनपसंद ब्रांड की डिटेल्स घर बैठे मिल रही है। दरअसल, इस ऐप से यह जानकारी मिल जाती है कि, कौन से ब्रांड की शराब कहां और किस दुकान में मिलेगी। इसके साथ ही शराब की लेटेस्ट कीमतों की भी जानकारी मिल जाती है।
तीन दिनों में हजारों ने किया डाउनलोड
ऐप लॉन्च हुए अभी तीन दिन भी नहीं हुए कि हजारों लोगों ने इस “मनपसंद” ऐप को डाऊनलोड किया है। ऐप में मिल रही जानकारी से लोगों को सुविधा मिल रही है। उन्हें अपने पसंद की ब्रांड ढूढ़ने के लिए जद्दोजहद का सामना नहीं करना पड़ रहा है, और ना ही कीमत ज्यादा देनी पड़ रही है।
ऐप को लेकर सियासी घमसान शुरूऐप को लेकर सियासी घमसान शुरू
मनपसंद ऐप लॉन्च होने पर प्रदेश के विपक्ष दल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव पर तीखा वार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि – #स्कूल बंद_स्कॉच शुरू। भूपेश बघेल के इस आरोप पर बीजेपी के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं।
देखकर बड़ा दुःख होता है कि हमारी सरकार में पूरे देश में छत्तीसगढ़ की #शानदार शिक्षा व्यवस्था की चर्चा होती थी.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 17, 2024
और आज?
शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है. खबर बता रही है कि अगर स्वामी आत्मानंद स्कूल नहीं होते तो हम सबसे निचले पायदान पर होते.
काश! “डबल इंजन” #शराब की बजाय #स्कूल को… pic.twitter.com/DgZTQ3lSrs
यहां से कर सकते है डाउनलोड
शराब के लिए ‘मनपसंद’ के नाम से ऐप लॉन्च की गई है। यह ऐप छत्तीसगढ़ के साय सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। ‘मनपसंद’ ऐप को शराब प्रेमी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में क्या सुविधा मिलती है ?
‘मनपसंद’ ऐप के जरिए मदिरा प्रेमी अपनी मनपसंद ब्रांड की कीमत को शॉप के में जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप में हर ब्रांड की लेटेस्ट कीमत की जानकारी मिल जाती है।