पुलिस और तहसीलदार के बीच विवाद… कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने की थानेदार के खिलाफ शिकायत
बिलासपुर में हुए नायब तहसीलदार और सरकंडा थाने के पुलिसकर्मियों के बीच दुर्व्यवहार और हंगामा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ लामबंद हो गया है। संघ ने जिला कलेक्टर, एसपी और पुलिस महानिरीक्षक समेत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
देखे वीडियों
क्या है विवाद?
आपको बता दे कि पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां बीते दिनों गश्त ड्यूटी के दौरान दो आरक्षकों का नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा और उसके भाई विनय मिश्रा से विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले में आरक्षकों की शिकायत पर दुर्व्यवहार, हंगामा और शासकीय कार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार के भाई पर FIR दर्ज कर लिया था। इस कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार सवाल खड़े कर रहे थे। उनका आरोप है कि, पुलिस ने उनसे और उनके परिवार से दुर्व्यवहार किया। स्टेशन से परिजनों को लेकर वे देर रात घर जा रहे थे। उसी बीच आरक्षकों ने रोकते हुए उनसे दुर्व्यवहार किया। अपना परिचय देने के बाद भी पुलिस वाले उन्हें जबरिया थाने ले गए और डाक्टरी मुलाहिजा करने का दबाव बनाया। बाद में पुलिस ने जबरिया कार्रवाई करते हुए उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
इधर नायब तहसीलदार ने अब संघ के बीच इस मामले को रखा है। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ मामले को लेकर लामबंद हो गया है। संघ ने कलेक्टर,SP, IG समेत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद SP ने जांच के निर्देश दिए हैं। वही इस पूरे मामले से जुड़ा एक कथित ऑडियों भी वायरल हुआ है जिसमे नायब तहसीलदार और सरकंडा थाना प्रभारी के बीच बातचीत हो रही हैं।
सुनिए, मनपसंद ऐप के लाभार्थी थानेदार की हनक।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 19, 2024
तहसीलदार को भी नहीं बख्शा।#Manpasand pic.twitter.com/Wy5sdfyXPX