ग्राम में 24 घंटे समर्पण भाव से कार्य कर रही हैं मितानिन : नंदनी
सीपत :— ग्राम पंचायत कुली मे शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मितानिन सम्मान सामारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र मे दीपप्रज्वलित माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती नंदनी पवन साहू ने कहा कि मितानिन बहनों का कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है जो दिन रात 24 घंटे ग्राम में सतत सेवा दे रही हैं अपने स्वयं का घर परिवार की जिम्मेदारी निवर्हन के बावजूद भी मानव सेवा का कार्य समर्पण भाव से कर रही हैं जो निश्चित ही सराहनीय है स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं जिससे ग्राम में शिशु मृत्यु दर व माता मृत्यु दर में कमी आयी है मितानिन संस्थागत प्रसव ,टी.बी.कुष्ठ ,व मोतियाबिंद मुक्त ग्राम खतरे वाले गर्भवती माताओं की देखभाल कर समाज में महती भूमिका निभा रही हैं कोरोना काल में मितानिनो के कार्य का सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए मितानिनो का श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मितानिन सुनीता यादव, संतोषी साहू, इन्द्राणी वस्त्रकार, चन्द्रमा ठाकुर, मितानिन प्रशिक्षिका कौशिल्या साहू ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम हीरालाल यादव को भी सम्मानित किया गया पवन साहू, श्रवण वस्त्रकार, केदारनाथ वस्त्रकार, विनय वस्त्रकार, नंद कुमार साहू, रामगोपाल साहू व महिला समूहों के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।