मुकेश चंद्राकर के हत्यारे सुरेश चंद्रकार पर PWD का शिकंजा,ठेकेदार पंजीयन निरस्त…देखे आदेश
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को अब लोक निर्माण विभाग से बड़ा झटका लगा है। लोक निर्माण विभाग ने उनका पंजीयन रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उसको जारी सभी टेंडरों को निरस्त कर दिया है। नेलसनार-कोड़ोली-मिरतुर-गंगालुर मार्ग का ठेका भी निरस्त किया गया है। बता दें कि इसी सड़क की खबर दिखाने पर पत्रकार की हत्या हुई थी। SIT टीम ने रविवार देर रात सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।
देखे आदेश
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।
54 नगर पालिका में 18 सीट महिला के लिए आरक्षित, SC – 3, ST – 2, OBC -4, सामान्य महिला- 9