दुर्ग जेल में बंद बृजमोहन सिंह से भूपेश बघेल ने की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह दुर्ग जेल में बंद हैं. गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जेल में बंद बृजमोहन सिंह से मुलाकात की है. उन्होंने इस मुलाकात के बाद राज्य सरकार और सूबे की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
बृजमोहन सिंह 3 जून से दुर्ग जेल में हैं बंद
बृजमोहन सिंह बीते 3 जून से दुर्ग जेल में बंद हैं.गुरुवार 31 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बृजमोहन सिंह से दुर्ग जेल में मुलाकात की. इस दौरान भूपेश बघेल के साथ पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे. भूपेश बघेल ने बृजमोहन सिंह से मुलाकात के बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला किया है.
“कांग्रेस नेताओं पर ही हो रही कार्रवाई”: भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई एकतरफा और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने केवल बृजमोहन का ही स्क्रीनशॉट जब्त किया है, जबकि उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. बघेल ने राज्य की पुलिस और सरकार पर पिक एंड यूज की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को पूरी तरह गलत बताया.
मोक्षित कॉरपोरेशन और उससे जुड़ी कंपनियों पर पड़े छापे पर भी भूपेश बघेल ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक ही केस की जांच तीन-चार एजेंसियां कर रही हैं. ईडी, ईओडब्ल्यू और संभवतः सीबीआई भी इस केस की जांच कर रही है.
नन की गिरफ्तारी को लेकर दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने संसद में कल बयान दिया था. इस पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केरल में चुनाव के चलते भाजपा वहां ईसाई समाज को साथ लेने की कोशिश कर रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में ईसाई समाज को निशाना बना रही है.