छत्तीसगढ़ में गैस रिसाव से छात्राएं हुई थी बेहोश, श्री सीमेंट को कारण बताओं नोटिस जारी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन को कलेक्टर दीपक सोनी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। गैस रिसाव की वजह से पास के स्कूल की 38 छात्राएं बीमार हुई थीं। मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
बता दे कि मामले में श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन के द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 के तहत नियमों का उल्लंघन पाया गया है। सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने कारखाने के अधिभोगी नीरज अखौरी और कारखाना प्रबंधक विजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं अन्य विभागों की जांच में प्रबंधन की लापरवाही पाई गई थी। जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्रवाई की है।
दरअसल, श्री सीमेंट प्लांट और खपराडीह सरकारी स्कूल की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। ऐसे में प्लांट से लीक होकर जहरीली गैस तेज गंध के साथ स्कूल इलाके में फैल गई। स्कूल के बच्चे एक के बाद एक बेहोश होते गए, कुछ उल्टियां करने लगे। शिक्षक कुछ समझ पाते की स्कूल में चीख-पुकार मच गई।
स्कूल के 178 बच्चों में से 38 ही बीमार हुए, जिनमें 9वीं, 10वीं और 12वीं के हैं। इनमें एक बच्ची को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं त्रिती चक्रधारी, अमरीका ध्रुव और दीपिका साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
पहले भी हुआ था गैस का रिसाव
ग्रामीणों का कहना है कि घटना तब हुई जब फैक्ट्री में अल्टरनेटिव फ्यूल्स एंड रॉ मटेरियल (AFR) के तहत वेस्ट मटेरियल को जलाया जा रहा था। इससे खतरनाक गैस निकली है। यह पहली बार नहीं है, जब फैक्ट्री से इस तरह की गैस लीक हुई हो। इससे पहले भी कई बार हो चुकी है, लेकिन उन घटनाओं में प्रभाव कम था।