छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट से जमानत, लेकिन नहीं आ पाऐंगी बाहर
छत्तीसगढ़ कोल घोटाला मामले में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को एसीबी-ईओडब्लयू स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि सौम्या का जेल से निकलना अभी मुश्किल है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरों की ओर से 60 दिनों में कोर्ट में चालान पेश नहीं किया गया है। वहीं EOW/ एसीबी ने सौम्या पर कोल लेवी केस में केस दर्ज कर रखा है। इस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है। इस वजह से सौम्या चौरसिया का जेल से बाहर आना मुश्किल है।
मैदान ए ‘जंग’ में कांग्रेस बीजेपी से इन्हें मिलेगा मौका…लंबी है रेस…कौन बनेगा ‘मेयर’ का फेस ?