छत्तीसगढ़ में आज भाजपा मना रही है जनादेश दिवस…सीएम ने कहा देवतुल्य जनता का आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने रायपुर से रवाना हुए इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज 3 दिसंबर को हम जनादेश दिवस के रूप में मना रहे हैं। आज ही के दिन एक वर्ष पहले विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था जिसमें छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं
देखे वीडियों
सीएम ने आगे कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश की 70 लाख से अधिक माता-बहनों के खाते में 1000 रुपए भेजने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। आज दिसंबर माह की महतारी वंदन योजना की राशि रायगढ़ से उनके खाते में अंतरित करेंगे , प्रत्यक्ष चुनाव के माध्यम से नगरीय निकाय की जनता को सीधे अपने महापौर या अध्यक्ष चुनने का मौका मिलेगा