छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला बाघिन का शव

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने एक बाघिन का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 23 जनवरी की शाम जब एक वन रक्षक पैदल गश्त पर निकला तो उसने अभयारण्य के बीट संख्या 339 क्षेत्र में बाघिन का शव बरामद किया जिसकी उम्र लगभग पांच वर्ष थी। सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शुक्रवार को पशु चिकित्सकों के एक दल ने शव का पोस्टमार्टम किया।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाघिन की मौत जानवरों के आपसी संघर्ष के कारण हुई है। बाघिन के पोस्टमार्टम में गर्दन पर दांतों के निशान, श्वास नली फटने, फेफड़ों में सिकुड़न और पूरे शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं, जो किसी अन्य बाघ के हमले के कारण हो सकते हैं।’’ उन्होंने बताया कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।