छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

मेयर के टिकिट फाइनल होने के बाद कांग्रेस में बगावत, बबीता सिंह और त्रिलोक श्रीवास मैदान में

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है । पीसीसी की संयुक्त महामंत्री और वरिष्ठ नेत्री बबीता सिंह ने चिरमिरी से निर्दलीय महापौर प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। बबीता सिंह पिछले दो दशक से कांग्रेस में सक्रिय हैं और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की करीबी मानी जाती हैं। उनकी जेठानी स्व. सुभाषिनी सिंह चिरमिरी की पहली महापौर रह चुकी हैं।

पिछले चुनाव में भी बबीता महापौर पद की दावेदार थीं, लेकिन तत्कालीन विधायक विनय जायसवाल ने अपनी पत्नी को महापौर बनवा दिया था। पार्टी द्वारा पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को टिकट दिए जाने से नाराज बबीता ने कहा कि, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है।

कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द सीमित हो गई – बबीता सिंह
वरिष्ठ नेत्री बबीता सिंह ने आरोप लगाया कि, चिरमिरी कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द सीमित हो गई है। पहले विधायक फिर उनकी पत्नी को महापौर और अब फिर पूर्व विधायक को महापौर का टिकट देना अन्य कार्यकर्ताओं का अपमान है। बबीता ने यह भी आरोप लगाया कि, भाजपा ने जायसवाल का रास्ता साफ करने के लिए डमी उम्मीदवार खड़ा किया है। 2028 में भी कांग्रेस जायसवाल दंपति को ही विधानसभा प्रत्याशी बनाएगी।

परिणाम की चिंता कायर करते हैं – त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर में कांग्रेस के महापौर पद के दावेदार त्रिलोक श्रीवास ने भी अपने नामांकन की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को वे महापौर पद के लिए नामांकन भरेंगे।

त्रिलोक श्रीवास ने अपने समर्थकों और जनता के लिए संदेश जारी करते हुए कहा कि वे चुनाव परिणाम की चिंता किए बिना स्वाभिमान और सम्मान के साथ अपनी चुनावी यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “परिणाम की चिंता कायर करते हैं। हम अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे। यह चुनाव मेरे लिए केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जनता की सेवा का संकल्प है।”

जनता के साथ खड़े रहने का वादा
त्रिलोक श्रीवास ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता के लिए ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करना है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है। साहसी मेहनत और कर्म पर हमारा विश्वास है। हम न केवल चुनाव जीतने की बल्कि जनता के दिल जीतने की भी कोशिश करेंगे।”

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button