छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो ब्लॉक अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों का लिस्ट निकलने के बाद से टिकट वितरण से नाराज नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में टिकट वितरण से नाराज पेंड्रा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर पटेल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अंबिकापुर में भी कांग्रेस को लगा झटका
वहीं, अंबिकापुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व पार्षद विजय सोनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा का दामन थाम लिया है। साथ ही कई कांग्रेसी नेता भी भाजपा में शामिल हो गए है। भाजपा में शामिल होने के बाद अब पार्टी ने 10 पार्षदों के नाम को होल्ड कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई नेताओं को पार्षद प्रत्याशी बनाया जा सकता है।