छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण शुरु, मिला है सात दिनों का समय

वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण प्रारंभ कर दिया है। इस पहल के तहत राज्य के समस्त मुतवल्लियों एवं इंतजामिया कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे सात दिनों के भीतर वक्फ बोर्ड के नाम पर पंजीकृत सभी संपत्तियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करें। प्राप्त जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहीत कर केंद्रीय सर्वर पर अपलोड किया जाएगा।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इसे मुस्लिम समाज के व्यापक हित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी बल्कि जरूरतमंद समुदायों को लाभान्वित करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

वक्फ अलल औलाद संपत्तियां
इसके अतिरिक्त, संबंधित राजस्व अभिलेखों जैसे वक्फनामा, हिबानामा, वक्फ डीड एवं नजूल शीट की प्रतियां भी वक्फ बोर्ड को प्रस्तुत करनी होंगी।

सात दिनों के भीतर जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश
राज्य वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को सात दिनों के भीतर संपत्तियों की पूरी जानकारी देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज के उपरांत घोषणा कराने का आदेश दिया गया है, ताकि समुदाय के अन्य लोग भी यदि किसी संपत्ति की जानकारी रखते हैं, तो उसे वक्फ बोर्ड तक पहुंचा सकें।

सख्त कार्रवाई का प्रावधान
इस निर्देश को व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से भी मुतवल्लियों तक पहुंचाया गया है। साथ ही, शीघ्र ही सभी जिलों के कलेक्टरों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। यदि कोई मुतवल्ली वक्फ संपत्तियों की जानकारी छिपाने का प्रयास करता है और यह तथ्य वक्फ बोर्ड के संज्ञान में आता है, तो संबंधित संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों का यह सर्वेक्षण प्रदेश में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके माध्यम से वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन संभव होगा और मुस्लिम समाज के जरूरतमंद वर्गों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।

किन संपत्तियों का होगा सर्वेक्षण?
इस सर्वेक्षण के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार की वक्फ संपत्तियां शामिल की जाएंगी

मस्जिद
मदरसा
दरगाह
कब्रिस्तान
ईदगाह
खानकाह
इमामबाड़ा
ताजिया चौकी
मकान एवं दुकान
कृषि भूमि
विद्यालय
प्लॉट
वक्फ अलल औलाद संपत्तियां

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है