छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

‘मैं पीछे हटने वालों में से नही’…महंत के बयान से उपजे विवाद के बाद बाबा ने कहा

लगातार चुनावों में हार के बीच कांग्रेस संगठन में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है इसी बीच वरिष्ठ नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव पार्टी सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी। प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से जुड़े सवाल पर उनका कहना था मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जब जो जिम्मेदारी दी है मैं कभी पीछे नहीं हटा। आगे भी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करुंगा। बाबा बस्तर राजपरिवार में विवाह समारोह में शामिल होने निजी दौरे पर बुधवार को जगदलपुर पहुंचे थे

बयान तोड़ मरोड कर प्रसारित
पूर्व मंत्री डॉ. चरणदास महंत के बयान पर उपजे विवाद पर सिंहदेव ने कहा कि उनका पूरा बयान प्रसारित नहीं किया गया था। महंत ने कहा था कि टीएस सिंहदेव और हम सबके सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। उनके बयान को यह कहकर प्रचारित किया गया कि सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

पार्टी तय करती है जिम्मेदारी
सिंहदेव से जब यह पूछा गया कि क्या आप पीसीसी का नेतृत्व करने को तैयार हैं, उनका कहना था कि जिम्मेदारी पार्टी तय करती है। जो पार्टी का निर्देश होगा उसे हर कार्यकर्ता को मानना होता है। पीसीसी नेतृत्व में फेरबदल को लेकर सिंहदेव ने अपने जवाब में यह भी कहा कि पृथक से केवल यहां के लिए यह चर्चा नहीं है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के उदयपुर और कर्नाटक अधिवेशन में संगठन को गतिशील बनाए रखने पदाधिकारियों के कार्यकाल की सीमा तय करने की बात कही गई थी। पूरे देश में पार्टी संगठन में जिनका जहां कार्यकाल पूरा हो रहा है, वहां फेरबदल किए जा रहे हैं। केवल छत्तीसगढ़ में चर्चा चल रही है ऐसा नहीं है।

ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर उठाए सवाल
ईवीएम को लेकर बार-बार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देशों में मतपत्र से चुनाव कराए जाते हैं। ईवीएम पर विश्वास वहां के लोगों को भी नहीं है। हमारे यहां भी जनता ईवीएम पर शंका करने लगी है। भले ही ईवीएम में गड़बड़ी सिद्ध नहीं की जा सकी है। मगर, ईवीएम से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। जनता का भी यही मानना है।

लखमा को भाजपा की सरकार ने फंसाया
कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के विरुद्ध शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के प्रश्न पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि लखमा को भाजपा की सरकार ने फंसाया है। मैं यदि कोई डायरी में विपक्ष के नेताओं का नाम लिख दूं कि इन्हें पैसे दिए हैं, तो क्या सभी के विरुद्ध जुर्म दर्ज करा जाएगा। इसके पहले जैन डायरी सहित कई ऐसे प्रकरण देखने को मिले थे उनका क्या हुआ?

नगरीय निकाय चुनाव में हार सत्ता के कारण
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर सिंहदेव का कहना था कि प्रदेश में जिसकी सत्ता होती है आमतौर पर वही दल स्थानीय निकाय चुनाव जीतते हैं। कांग्रेस की सरकार थी उस समय प्रदेश के सभी 14 नगर निगम में कांग्रेस चुनाव जीती थी। अभी भाजपा की सरकार है उनकी जीत हुई है। 30 से 40 प्रतिशत मतदाता ऐसे होते हैं, जो किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं होते हैं। इनका मानना होता है कि प्रदेश में जिसकी सरकार होगी, वही नगरीय निकाय में काम करवा सकेगा। इसलिए उस दल का समर्थन कर देते हैं।

बस्तर राज परिवार में 135 वर्ष बाद निकली राजा की बारात, देशभर के राजघरानों के सदस्य शामिल

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है