कुम्हारी टोल प्लाजा बन गया है गब्बर सिंह टोल टैक्स वसूली केंद्र, कांग्रेस का हल्ला बोल

दुर्ग नेशनल हाइवे में बने कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते टोल पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी गब्बर सिंह टोल टैक्स वसूली केंद्र के नाम का पोस्टर लेकर नारेबाजी की । इस दौरान एक घंटे तक चक्काजाम की स्थिति निर्मित हुई, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी जिसने चक्काजाम को क्लियर कराया गया। पूर्व विधायक ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर टोल प्लाजा बंद करने के लिए समर्थन मांगे। कुम्हारी टोल प्लाजा की अवधि समाप्त हो चुकी है उसके बावजूद केंद्रीय परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों से टोल वसूली की जा रही है। खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पार्लियामेंट में इस बात को कहा था कि 60 किलोमीटर के अंतर्गत कोई भी टोल प्लाजा में वसूली नही होगी । टोल के नजदीक दोनो तरफ के शहर के लोगो के आवागमन का रास्ता फ्री होता है उसके बाद भी कुम्हारी टोल प्लाजा में लोगो से अवैध टोल वसूली की जा रही है। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, पूर्व विधायक का कहना था कि आगे भी विरोध किया जाएगा जब तक टोल प्लाजा बंद नही होता है।
देखे पूरी खबर