Chhattisgarh : इस जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पार्टी को कहा TATA…BYE…BYE

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को लिखा है कि, मैं गजेंद्र ठाकरे… अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा।
विवाह समारोह में कार्यकर्ता ने की थी धक्का-मुक्की
पिछले दिनों खैरागढ़ के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वरिष्ठ कांग्रेसी के यहां विवाह समारोह के माहौल में श्री ठाकरे के साथ धक्का-मुक्की की थी। जहां पर स्थानीय विधायक और जिलेभर के कांग्रेस के नेता उपस्थित थे बताया जा रहा है इस मसले को लेकर भी गजेंद्र ठाकरे नाराज चल रहे थे।
देखे दीपक बैज को लिखा पत्र
