छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच फोर्स ने कर्रेगुट्टा पहाड़ पर किया कब्जा

नक्सल ऑपरेशन के बीच फोर्स ने कर्रेगुट्टा पहाड़ पर कब्जा कर लिया है। दरअसल, इस पहाड़ पर मंगलवार को हेलीकॉप्टर की सहायता से 500 जवानों को उतारा गया। इसके बाद जवानों की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई, जिसमें जवान पहाड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि फोर्स ने कर्रेगुट्टा पहाड़ को कब्जे में लेने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हिड़मा के तेलंगाना वाले रास्ते से भागने की आशंका
कर्रेगुट्टा पहाड़ में चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन को रुकवाने के लिए तेलंगाना शांतिवार्ता के सदस्यों ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात की है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने तेलंगाना सीएम से कहा कि वे नक्सलियों और सरकार के बीच शांतिवार्ता करने और ऑपरेशन को तत्काल रोकने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं। इसके बाद सीएम ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा कर इस मामले में पहल करेंगे। वहीं, तेलंगाना की ओर से घेराव कमजोर होने के कारण हिड़मा तेलंगाना के जंगलों में उतर गया और मौके से फरार हो गया है।

पहाड़ियों पर अभी फोर्स का ऑपरेशन जारी रहेगा
नक्सल ऑपरेशन के बीच आईबी चीफ तपन डेका अचानक छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में नक्सल ऑपरेशन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें ऑपरेशन की जानकारी ली। फोर्स को ऑपरेशन में आने वाली दिक्कत और कॉर्डिनेशन को लेकर चर्चा की गई, क्योंकि यह छत्तीसगढ़ पुलिस, तेलंगाना पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का संयुक्त ऑपरेशन है। बैठक में फैसला किया गया है कि नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन जारी रहेगा। फोर्स जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी, वहां कैंप भी खोलती जाएगी। इसके बैकअप में दूसरे जिलों से भी फोर्स को बुलाया जा रहा है। पहाड़ियों की इस शृंखला में फोर्स का कब्जा रहेगा।

सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन का आज 9वां दिन है जिसको लेकर कई संगठनों ने सरकार को पत्र लिखकर शांतिवार्ता की अपील की है। इसी बीच अब गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। विजय शर्मा ने कहा- आखिर यह लोग कौन है, दाल में जरूर कुछ काला है नक्सली बताएं उनकी तरफ से कौन बात करेंगे।

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- बस्तर में कई बड़ी घटनाएं हुई तब कहां थे। कई बड़े हमले के बाद वार्ता के लिए क्यों नहीं आए। कई ग्रामीण और कई नेता मारे गए तब क्यों नहीं आए। वहीं इस दौरान विजय शर्मा ने कर्रेगुटा पहाड़ी पर 9 दिनों से नक्सल करवाई जारी को लेकर कहा- आज तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा हो रही है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे तो पीड़ा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड – मंत्री केदार कश्यप
इसी बीच कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के शांतिवार्ता के समर्थन को लेकर निशाना साधा है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा-नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड है। झीरम कांड की कांग्रेस निंदा करती है। दूसरी तरफ कांग्रेस नक्सलवाद के सपोर्ट में खड़ी दिखाई देती है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस फोर्स के एक्शन पर सवाल खड़े कर हतोत्साहित न करें।

नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें- डिप्टी सीएम अरुण साव
वहीं मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया था। साव ने कहा- जो हथियारों के साथ चलेंगे तो सुरक्षा बल के जवानों को जो करना चाहिए वह करेंगे। सरकार बार- बार कह रही है की नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। सरकार ने नक्सलियों के लिए पुनर्वास की नई नीति भी बनाई है। सरकार लगातार अपील कर रहे है नक्सली मुख्यधारा से जुड़े। वहीं रायपुर पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करने पर अरुण साव ने कहा- जो निर्देश भारत सरकार के आए हैं उस पर ही काम होगा।

‘नक्सली हैं की नहीं और नहीं है तो कैसे निकल गए?’
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्रेगट्टा पहाड़ी पर चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि, कर्रेगट्टा पहाड़ में अभी कितने नक्सली है? पूर्व सीएम बघेल ने सरकार से पूछा कि, पहाड़ पर कितने नक्सली नहीं है और अगर नहीं है तो निकल कैसे गए? अभी तक एक भी नक्सली का वीडियो फुटेज क्यों नहीं दिखा? कहीं ऐसा तो नहीं की सरकार ने फर्जी सूचना पर जवानों को झोंक दिया है?

इतना ही नहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों के द्वारा शांति वार्ता के लिए लिखे जा रहे पत्रों पर भी संदेह जारी किया है। उन्होंने कहा, हम भी चाहते हैं कि, की नक्सलवाद खत्म हो लेकिन सरकार को हमारे सवालों का जवाब देना होगा। अब देखना होगा कि, कांग्रेस के इन सवालों का भाजपा क्या जवाब देती है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button