छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

सावधान ! ….छत्तीसगढ़ में आज भी तूफान बरपा सकता है कहर

प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरूवार शाम थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ जमकर बारिश हुई है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से और बारिश होने से प्रदेश के कई शहरों के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आज भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी
विशेषज्ञों का मानना है कि यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे नमी बढ़ी और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते सतर्क रहें खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे खड़े वाहनों को सावधानीपूर्वक रखें।

रायपुर में जनजीवन हुआ प्रभावित
रायपुर में गुरुवार को आए आंधी-तूफान ने आम लोगों की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया। शाम 4 बजे घरों से बिजली गुल हो गई। कहीं रात के 2 बजे तो कहीं सुबह 5 बजे के बाद बिजली वापस आ सकी। पूरी रात राजधानी के लोग, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अंधेरे और मच्छरों की वजह से परेशान होते रहे।

बिजली विभाग के पास आई शिकायतों के मुताबिक, रायपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर 150 से अधिक मुहल्लों में बिजली गुल थी। इनमें टिकरापारा, कबीरनगर, मोहबाबाजार, डीडी नगर, बढ़ईपारा, मोवा, सड्‌डू, गुढ़ियारी, बोरिया खुर्द जैसे इलाके शामिल हैं।

इन इलाकों में रहने वाली 10 लाख की आबादी परेशान होती रही। लोग बिजली शिकायत केंद्रों में फोन करते रहे। कहीं फोन उठा ही नहीं कहीं मदद भेजी जा रही है कहकर कर्मचारियों ने फोन काटा, मगर मदद नहीं मिली। वहीं, कबीर नगर के सेंटर बिजली कर्मचारी परेशान होकर भाग गया।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button