छत्तीसगढ़ में शिक्षिका ने धर्म बदलकर किया निकाह, दोनों पहले से शादीशुदा, दो-दो बच्चे भी, मचा बवाल

छत्तीसगढ़ के गौरेला में शादीशुदा हिंदू महिला ने धर्म बदलकर शादीशुदा मुस्लिम युवक से निकाह करने का मामला सामने आया है। महिला ने इस्लाम धर्म अपनाकर मुस्लिम युवक से निकाह किया। यह निकाह जुलाई 2024 को हुआ था। मामला तब सामने आया जब महिला अक्षय तृतीया के दिन मुस्लिम के साथ रहने उसके घर आई।
इसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और शुक्रवार को 2 मई को गौरेला में पूर्ण बंद रखा। इस दौरान सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं।
बता दे कि घटना 30 अप्रैल की है, जब अक्षय तृतीया के दिन शादीशुदा महिला ने गौरेला के रहने वाले शादीशुदा मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से अफेयर था। निकाह से पहले महिला ने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की। महिला सरकारी स्कूल में टीचर है, जबकि मुस्लिम युवक गाड़ी मैकेनिक है। दोनों जुलाई 2024 में निकाह कर चुके थे। लेकिन युवक के घर 30 अप्रैल से रहने आ गई। मई 2024 को अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। लड़की मूल रूप से बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है।
हिंदू संगठनों ने कराया गौरेला बंद
हिंदू संगठनों ने घटना को लव जिहाद करार देते हुए 2 मई को गौरेला बंद का आह्वान किया। इसके तहत गुरुवार को नगर की अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान इलाके की ज्यादातार दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और तहसील कार्यालय पहुंची। यहां संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की।
पहले से शादीशुदा, दोनों के दो-दो बच्चे
दरअसल, महिला पति से अलग रहती है। उसके दो बच्चे भी जिसे वो अपने सास-ससुर के यहां छोड़ आई थी। महिला करीब पांच साल गौरेला आई। यहां वो सेमरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षक थी। वहीं मुस्लिम युवक भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। लेकिन उसने अपनी पत्नी की दिमागी हालत खराब बताते हुए उसे तलाक दे दिया था।
मुस्लिम युवक बच्चे को स्कूल छोड़ने और लेने आता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात महिला टीचर से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों ने शादी का मन बनाया। इस दौरान महिला ने धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपना लिया और अक्षय तृतीया के दिन मुस्लिम युवक के साथ निकाह कर लिया।
विरोध के बाद महिला ने जारी किया वीडियो
शादी को लेकर हुए हो रहे विरोध के बाद महिला ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने नगर बंद और रैली को लेकर आपत्ति जताई है। उसने चेतावनी दी कि अगर रैली के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा या अप्रिय घटना सामने आती है तो वो एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगी। महिला ने खुद की फोटो वायरल होने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। महिला ने यह भी कहा कि उसने यह शादी अपनी मर्जी से की है।