छत्तीसगढ़ के इस जिले में खेत में काम करते समय गिरी बिजली, पति पत्नी की मौत

कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम गणेश पटेल (लगभग 40) और उनकी पत्नी मीरा पटेल 36) बताया गया है।
इस बारें में उनके परिजनों ने बताया है कि, दोनों अपने खेत में रखी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए ढक रहे थे। तभी तेज गरज‑चमक के बीच बिजली सीधे उन पर गिरी। वही मौत की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस व राजस्व अमला पहुंचे और पंचनामे के बाद शवों को पोस्ट‑मॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। दो-दो मौत की घटना से पूरे गांव में शोक है।
गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी‑बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के समय खुले खेत‑मैदान में न रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।
छत्तीसगढ़ में 21 मई तक आंधी-बारिश का यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। अंधड़ चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे हो सकती है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम है। रविवार को 38.6 डिग्री के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी के कारण प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है।