छत्तीसगढ़ में नाबालिग का अपरहण कर दुष्कर्म, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने और उसका दैहिक शोषण करने के मामले में केल्हारी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 48 घंटों के भीतर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव ने बताया कि थाना केल्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की 6 अप्रैल 2025 को नाबालिग दुकान जा रही हूं कहकर घर से निकली पर घर वापस नहीं आई. घरवालों ने आसपास और रिश्तेदारी में खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे. रिपोर्ट के आधार पर थाना केल्हारी में अपराध क्रमांक धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एमसीबी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर जिला एमसीबी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केल्हारी ने बालिका की पतासाजी के लिये विशेष टीम गठित की.
विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर से जानकारी जुटाई और अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए अपहृत बालिका को महज 48 घंटे के भीतर आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया. कमलपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर से नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया है. महिला पुलिस अधिकारी से अपहृत बालिका का स्टेटमेंट कराने के बाद प्रकरण में धारा 64(ड), 65(1) बीएनएस और 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है.