मिली कुख्यात नक्सली बसव राजू की डायरी…खुल गए सारे राज !

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. 21 मई 2025 को नारायणपुर जिले में जवानों ने 5 करोड़ के इनामी नक्सली महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सल चीफ बसव राजू की डायरी सुरक्षाबलों को मिली है। डायरी के पन्नों से यह साफ होता है कि, नक्सली DRG के जवानों से कितना भय खाते हैं। अपनी डायरी के एक पन्ने में नक्सल चीफ बसव राजू ने अपने साथियों को DRG के जवानों से बचने की नसीहत दी है। उल्लेखनीय है कि, DRG का गठन साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की पहल पर हुआ था।
देखे डायरी के पन्नें

एनकाउंटर के मौक़े से बरामद एक डायरी में नक्सल नेता बसव राजू ने अपने साथियों के नाम संदेश लिखते हुए कहा है, आप लोग जहाँ भी हो, छिप जाओ… आप लोगों को खोज कर DRG वाले फ़ोर्स मार देगे। पुलिस सूत्रों से मिली डायरी की तस्वीरों में लाल रंग के पेन से लिखा गया उक्त संदेश साफ तौर पर पढ़ा जा सकता है। बसव राजू के इस संदेश से साफ है कि, नक्सलियों में DRG का ख़ौफ़ व्याप्त है।
बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद झूमे जवान, रंग-गुलाल लगाकर मनाया जश्न