छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

क्या अजीत जोगी की जगह डॉ मुखर्जी की लगेगी प्रतिमा ?, अमित बोले-पिता की मूर्ति लगेगी या मेरी अर्थी उठेगी

छत्तीसगढ़ के गौरेला में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति हटाए जाने के बाद बवाल मचा हुआ है । प्रशासन ने जोगी समर्थकों को प्रतिमा फिर से स्थापित करने से मना कर दिया है। SDM ऋचा चंद्राकर सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पहुंची हुई है। अफसरों ने अनुमति के बाद नियम से मूर्ति लगाने की बात कही है।

जोगी समर्थकों और अधिकारियों के बीच बहस देखने को मिली। जोगी समर्थकों ने मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं देने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समर्थकों के साथ मंगलवार रात से धरने पर बैठे हैं।

अमित जोगी ने कहा कि या तो यहां दिवंगत अजीत जोगी की मूर्ति लगेगी या यहां से मेरी अर्थी उठेगी। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव से बात हुई थी, उन्होंने मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया था।

भाजपा नेताओं ने जोगी की प्रतिमा लगाने पर जताई आपत्ति
बता दें कि ज्योतिपुर चौक में मूर्ति को लेकर हुए विवाद के संबंध में भाजपा नेताओं ने SDM को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा में पारित प्रस्ताव में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाना प्रस्तावित है। लेकिन ठेकेदार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जगह अजीत जोगी की मूर्ति लगा दी है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि 22 मई 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पत्र जारी कर किसी अन्य की मूर्ति को हटाने का निर्देश जारी किया गया है। बिना अनुमति के अजित जोगी की प्रतिमा लगाई गई। मूर्ति लगाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा नेताओं के इस ज्ञापन के बाद SDM ऋचा चंद्राकर ने अमित जोगी और अन्य जेसीसी के नेताओं को सुबह तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिए थे।

प्रतिमा को हटाने का वीडियो आया सामने
गौरेला में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा को हटाने का वीडियो सामने आया। रविवार देर रात क्रेन के जरिए प्रतिमा को हटा दिया गया। तीन दिन पहले ही ज्योतिपुर तिहारे पर मूर्ति स्थापित की गई थी। मूर्ति नगरपालिका परिसर में क्षतिग्रस्त हालत में मिली। प्रतिमा का अनावरण 29 मई को अजीत जोगी की पुण्यतिथि पर होना था।

रात सवा 2 बजे प्रतिमा को हटाए जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रात 2:18 बजे क्रेन की मदद से महज 4 मिनट में प्रतिमा को हटाया गया। घटना के विरोध में अमित जोगी और JCC(J) कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। गौरेला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

नगर पालिका कैंपस में खंडित मिली प्रतिमा
बाद में प्रतिमा नगरपालिका गौरेला परिसर में क्षतिग्रस्त हालत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ऋचा चंद्राकर और एसडीओपी दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचे। गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

बीजेपी नेताओं को नोटिस
इस मामले में पुलिस ने गौरेला के रहने वाले 2 बीजेपी नेताओं को थाने में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। गौरेला नगर पालिका के सीसीटीवी में मूर्ति लाते वक्त फुटेज में दीपक शर्मा और प्रदीप जायसवाल दिखे हैं। पुलिस ने नगर पालिका का सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया है।

ठेकेदार को प्रतिमा हटाने के निर्देश दिए थे
बता दें कि तीन दिन पहले जब यह प्रतिमा रातों-रात लगाई गई थी, तब नगरपालिका के सीएमओ नारायण साहू ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को 24 घंटे के भीतर प्रतिमा हटाने के निर्देश दिए थे। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button