नौतपा के बीच पहली बार बस्तर पहुंचा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपा में बीच मानसून ने दस्तक दे दी है ,मानसून बस्तर पहुंच चुका है. कुछ दिनों बाद पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा. इस बार 10 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ पहुंचने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन 13 दिन पहले 28 मई को ही बस्तर पहुंच गया
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बदलते रहेगा।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले 5-6 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
इस बार नौतपा का असर बे असरइस बार नौतपा का असर बे असर
आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है और बारिश भी हो रही है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में मंगलवार की दोपहर भी बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार लोगों को नौतपा में भी सूर्य के प्रकोप से राहत मिली हुई है।