छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग
गुरु पूर्णिमा पर छत्तीसगढ़ में शराबी गुरुजी के कर लिजिए दर्शन, टून्न होके पहुंचा स्कूल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलें के एक स्कूल में मास्टरजी शराब के नशें में टून्न होकर स्कूल पहुंचा, घटना मगरलोड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटी करेली का है. जहां टीचर कुर्सी पर बैठकर बहकी-बहकी बातें करने लगा. वहीं वायरल वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है- “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं. आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा”.
देखे वीडियों