सरगुजा संभागछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नीली बत्ती वाली गाड़ी पर DSP की वाइफ को बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, पत्नी समेत 6 पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान को नीली बत्ती वाली गाड़ी पर केक काटना महंगा पड़ गया है. इस मामले में DSP की पत्नी समेत वाहन में मौजूद 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर चालान पेश किया गया है. साथ ही 27 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस एक्शन के बारे में राज्य के मुख्य सचिव ने शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को अवगत कराया है.
देखे वीडियों

नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बैठ DSP की पत्नी ने काटा केक
कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटा था. जानकारी के मुताबिक जन्मदिन मनाने के लिए परिवार नीली बत्ती वाली गाड़ी से वाटरफॉल गए थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में केक काटा और वीडियो भी बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

केक काटने के बाद किया था स्टंट
केक काटने के बाद DSP की वाइफ फरहीन खान ने स्टंट भी किया था. दूसरे वीडियो में वह कार का गेट खोलकर स्टंट करते हुए नजर आई थीं.

हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
इस मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की बेंच ने चीफ सेक्रेटरी से जवाब मांगा था. साथ ही कोर्ट ने इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी.

स्टंटबाजी पर पुलिस का एक्शन, केस दर्ज
नीली बत्ती लगी कार के बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने के मामले में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा BNS 281,184 ,177 MV ACT के तहत केस दर्ज किया था.

बता दें कि ये गाड़ी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की है. जैसे ही बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने वीडियो वायरल हुआ उसके बाद गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई की.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button