कवासी, देवेंद्र यादव के बाद आज मेरे बेटे को टारगेट किया गया ‘हम डरने वाले नहीं’ – भूपेश बघेल

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को हिरासत में लिया है। चैतन्य बघेल की हिरासत का कांग्रेसी नेता जमकर विरोध कर रहे है। ईडी की टीम चैतन्य को लेकर रायपुर के लिए निकल गई है। मालूम हो कि चैतन्य का आज जन्मदिन भी है। चैतन्य के हिरासत के दौरान ईडी की गाड़ी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। ईडी की टीम ने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच चैतन्य बघेल को अपनी गाड़ी में बिठाये और अपने साथ रायपुर के ईडी कार्यालय के लिए निकल चुकी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद है।
बता दें कि आज सुबह दुर्ग के भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी की टीम पहुंची थी। टीम में करीब एक दर्जन अधिकारी और बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेले ने कहा कि, अडानी के खिलाफ बोलने वालो पर कार्रवाई होती है। विपक्ष को दबाने के लिए रणनीति अपनाई गई है और इसलिए हमने आज इस कार्रवाई का बहिष्कार किया है। कवासी, देवेंद्र यादव के बाद आज मेरे बेटे को टारगेट किया गया है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, मेरे जन्मदिन में ओएसडी और सलाहकार को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे।
बता दे कि ईडी की दो छापामार कार्रवाई के बाद 26 मार्च को सीबीआई ने भी पूर्व सीएम के निवास पर दबिश दी थी। छह महीने के भीतर ईडी तीसरी बार पूर्व सीएम के निवास पहुंची। 3200 करोड़ के शराब घोटाला कऔर महादेव सट्टा मामले में छापामारी की गई।
चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया जा रहा है. चैतन्य बघेल को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें रिमांड में लेने की तैयारी है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. शराब घोटाला मामले में 8 अधिकारियों की टीम दबिश देने 2 गाड़ियों में पहुंची. खबर फैलते ही उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई. जिला पुलिस ने निवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी.

पूरे दिन की कार्यवाही से कांग्रेस का बहिष्कार
वहीं भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा हिरासत में लिया जाने के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया और पूरे दिन की कार्यवाही से बहिष्कार कर दिया.
चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम को बाहर निकलने में भारी परेशानी हुई. निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई. हंगामे के चलते टीम को निकलने में काफी देर लगी.
ईडी दफ्तर के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स
ईडी टीम के रायपुर दफ्तर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाए दिए गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.