चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर राधिका खेड़ा ने कसा तंज, कहा- ‘अभी तो पार्टी शुरु हुई है…अब होगा हिसाब’

छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ED ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ED ने कोर्ट से चैतन्य की 5 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।
राधिका खेड़ा ने कसा तंज
BJP प्रवक्ता राधिकार खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘जय जोहार भूपेश बघेल कका, अभी तो पार्टी शुरू हुई है आगे-आगे देखिए होता है क्या? जिसने औरतों की आवाज कुचली, अहंकार में इंसाफ की चीखें अनसुनी की अब वही ‘कर्म’ दरवाजा खटखटा रहा है. पावर-पैसा-पद के नशे में चूर लोग भूल जाते हैं कि कर्म चुप रहता है, लेकिन माफ नहीं करता. वक्त बदलता है और ताश के पत्तों से बना साम्राज्य ढह जाता है. अब हिसाब होगा जय श्री राम.’
जय जोहार @bhupeshbaghel कका,
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) July 18, 2025
अभी तो पार्टी शुरू हुई है
आगे-आगे देखिए होता है क्या
जिसने औरतों की आवाज़ कुचली
अहंकार में इंसाफ़ की चीखें अनसुनी की
अब वही ‘कर्म’ दरवाज़ा खटखटा रहा है
Power-पैसा-पद के नशे में चूर लोग भूल जाते है कर्म चुप रहता है, लेकिन माफ़ नहीं करता
वक़्त बदलता… pic.twitter.com/fFGegrrfwd