छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ 6 माओवादियों ढ़ेर

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है. अब तक 6 माओवादी ढेर हो चुके हैं, जिनके शव बरामद हो गए हैं. इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. जवानों को उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. बता दें कि बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मौके से एके-46 राइफल, एसएलआर राइफल, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. भारी बारिश के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार, अभी और भी नक्सलियों के शव मिल सकते हैं. सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग अभियान चला रही है.