हम सरदार पटेल के वंशज हैं, हमें ना डरना है, ना झुकना है – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में हुए 3200 करोड़ के शराब घोटाले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा और कुछ घंटे के भीतर ईडी ने भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन यानि 23 जुलाई की सुबह 11 बजे तक ईडी को रिमांड पर सौंप दिया गया।
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने नारेबाजी करते हुए ईडी दफ्तर के सामने धरना दिया, मौके पर भूपेश बघेल भी पहुंचे जहां उन्होने कहा कि आज विधानसभा में मेरे भाषण के पूर्व मेरे पास एक पर्ची आई. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत जी मेरे बगल में बैठते हैं, उन्होंने पूछा कि क्या आया है तो मुझे उस समय सरदार पटेल से जुड़ी एक घटना याद आ गई. किसी केस की सुनवाई के दौरान जब सरदार पटेल बतौर वकील जिरह कर रहे थे तब ऐसी ही एक पर्ची उनके पास आई, उन्होंने पर्ची पढ़कर चुपचाप जेब में रख ली. अपनी बहस पूरी की और केस जीता भी.
हमें ना डरना है, ना झुकना है – भूपेश बघेल
ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद जब उस पर्ची के बारे में जज ने सरदार पटेल से पूछा तो उन्होंने बताया कि उस पर्ची में उनकी पत्नी के निधन का समाचार था, लेकिन फिर भी सरदार पटेल अपने कर्तव्यपथ से नहीं डिगे.आज विधानसभा में जो पर्ची मुझे मिली उसमें मेरे पुत्र चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी की सूचना थी.सरदार पटेल की उस घटना के सामने हम बेहद छोटे हैं लेकिन हम उन्हीं के वंशज हैं, हमें ना डरना है, ना झुकना है.
देखे वीडियों
गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं पार्टी ने ऐलान किया है कि 19 जुलाई को पूरे प्रदेशभर में ED के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेजा गया है। जिसमें सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सांसद, विधायक, पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।