प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, सरकारी महिला टीचर और बेटे पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करने वालों पर शिक्षिका अरुंधति साहू और बेटे साकेत साहू पर FIR दर्ज कर लिया गया है। सरकंडा थाना पुलिस ने धारा 299 BNS के तहत किया केस दर्ज हुआ है। पड़ोसी सूरज ताम्रकार ने धर्मांतरण की लिखित शिकायत की थी। घर पर ही प्रार्थनासभा के आड़ में धर्मांतरण कराए जाने का शिक्षिका पर आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, जहां गीतांजलि सिटी फेज-2 में एक कथित अवैध चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में 20 से 25 महिलाओं और बुजुर्गों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन का आरोप है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मामला सामने आया. पुलिस को शिकायत की गई.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सरकारी स्कूल में पदस्थ महिला टीचर अरुंधति साहू और उनके बेटे साकेत साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया है.