Chhattisgarh : महिला पटवारी ने ली रिश्वत, काम नहीं होने पर तहसीलदार ने लौटाए पैसे

Chhattisgarh : बस्तर के लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर महिला पटवारी ने ग्रामीणो आदिवासियों से एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी, जिसके बाद तहसीलदार ने जो किया वो भी चर्चा का विषय बन गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या रिश्वत रकम लौटाने के बाद महिला पटवारी प्रशासनिक कार्रवाई से बच पाएगी।
पूरा मामला बस्तर के लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर पटवारी मैडम ने ग्रामीणों आदिवासियों से लगभग एक लाख रुपए की घुस ली उसके बावजूद पट्टा नहीं बनवाया। जिसकी जानकारी स्थानीय जनपद सदस्य ने तहसीलदार को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने पटवारी मैडम से पैसे लेकर ग्रामीणों को लौटाए। घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल है।
दीपक बैज के कसा तंज
मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा है कि ‘विष्णु जी यही आपका सुशासन है? आखिर, बस्तर के आदिवासियों-ग्रामीणों के साथ कब तक यह लुट खसोट जारी रहेगी?’
बस्तर के लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर पटवारी मैडम ने ग्रामीणों आदिवासियों से लगभग एक लाख रुपए की घुस ली उसके बावजूद पट्टा नहीं बनवाया।
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) July 20, 2025
जिसकी जानकारी स्थानीय जनपद सदस्य ने तहसीलदार को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने पटवारी मैडम से पैसे लेकर ग्रामीणों को… pic.twitter.com/ptQlXGx13c