Chhattisgarh : एसबीआई बैंक में शराब पार्टी..मैनेजर की विदाई में छलकाए जाम खूब हुआ डांस

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में SBI बैंक परिसर में शराब पार्टी की गई। रविवार देर रात शाखा के सर्विस मैनेजर की विदाई पार्टी रखी गई थी। मैनेजर का ट्रांसफर रायपुर हो गया है। इस दौरान कर्मचारी ऑफिस में जाम छलकाते नजर आए और जमकर डांस किया।
मैनेजर बोले- किसी को दिक्कत हुई तो हमें खेद है
बीजापुर SBI शाखा के मैनेजर अभय प्रताप सिंह ने पार्टी की पुष्टि करते हुए कहा कि, यह सिर्फ एक विदाई पार्टी थी, किसी को परेशान करना उद्देश्य नहीं था। अगर किसी को दिक्कत हुई तो हमें खेद है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि, शराब पार्टी के लिए कोई अनुमति ली गई थी या नहीं।
मामले में नहीं हुआ कोई शिकायत
पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पार्टी में इतना शोर था कि मुख्य सड़क तक आवाजें सुनाई दे रही थीं। जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए। कई राहगीरों ने भी देर रात बैंक भवन से आ रही तेज आवाजों को लेकर हैरानी जताई। हालांकि, इसकी किसी ने कहीं कोई शिकायत नहीं की है।