छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग
Chhattisgarh : रायगढ़ में हाथियों ने 3 ग्रामीणों की ले ली जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की जान चली गई। 22 जुलाई की देर रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में मादा हाथी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। मामला लैलूंगा रेंज का है।
बता दे कि गोसाईडीह में 3 साल के बच्चे को पटक पटककर हाथी ने मार है। इसके बाद मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका। साथ ही हाथी ने घर की दीवार को ढहा दिया। जिसमें दबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इसके अलावा कई घरों में तोड़फोड़ भी किया है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में बच्चा अंगेकेला का रहने वाला है और महिला-पुरुष दोनों मोहनपुर के रहने वाले है।