Chhattisgarh : जर्जर स्कूल सुधारने सरकार से गुहार लगा थक चुके थे ग्रामीण, अब खुद चंदा कर बनवाया स्कूल

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के मड़पा गांव में प्राथमिक और माध्यमिक शाला की हालत बेहद खराब है। स्कूल की छत से सीमेंट झड़ रही है। दीवारें कमजोर हो चुकी हैं। बारिश में छत से पानी टपकता है। बच्चे डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर थे, परिजन भी स्कूल की हालत देख चिंतित थे, गांव में कुल 44 बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते हैं। स्कूल की हालत देखकर बच्चे क्लास में बैठने से डरते थे। पालकों ने कई बार शिकायत की। कलेक्टर और विधायक से भी गुहार लगाई। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद गांव में बैठक हुई, हर घर से 500 रुपए चंदा लिया गया। 45 हजार रुपए इकट्ठा हुए। गांव के युवाओं, बुजुर्गों और ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर व श्रमदान से झोपड़ीनुमा स्कूल बनाया। आखिरकार गांव वालों ने खुद झोपड़ी बनाकर बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम किया
देखे पूरी खबर
इसमें होगी बच्चों की पढ़ाई
अब इसी झोपड़ी में बच्चे पढ़ाई करेंगे। गांव के पटेल और गायता मोहन दरों ने बताया, स्कूल की हालत देखकर बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते थे। पालक भी परेशान थे। इसलिए गांव वालों ने मिलकर यह कदम उठाया। पूर्व सरपंच चंदेल कुमेटी ने बताया, स्कूल की बिल्डिंग बहुत पुरानी है। छत और दीवारें पूरी तरह जर्जर हैं। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई नया भवन मंजूर नहीं हुआ। आखिरकार गांव वालों ने खुद झोपड़ी बनाकर बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम